'कांग्रेस को विरोध करना है तो राहुल गांधी का करे', नेता प्रतिपक्ष पर फिर बरसे रवनीत सिंह बिट्टू

ravneet bittu
ANI
अंकित सिंह । Sep 23 2024 2:18PM

अपना हमला जारी रखते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी खुद दरबार साहिब पहुंचे। उन्हे कौन रोकता है? उससे पूछें कि उसके इरादे क्या हैं? अगर कांग्रेस को किसी का विरोध करना है तो वह राहुल गांधी हैं।

सिखों पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को लेकर सियासत लगातार जारी है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू उनपर जबरदस्त तरीके से हमलवार है। इन सबके बीच रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बार फिर से राहुल पर निशाना साधा है। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इसमें कांग्रेस या बीजेपी के बारे में कुछ भी नहीं है। यह पंजाब और सिखों के बारे में है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आपने कभी किसी ऐसे सिख को देखा है जिसने कहा हो कि हवाई अड्डे पर उससे कड़ा उतरवा लिया गया या उसे पगड़ी पहनने से रोक दिया गया? क्या आपको कोई ऐसा सिख मिला जिसने कहा हो कि उसे गुरुद्वारे में जाने से रोका गया? रा

इसे भी पढ़ें: जो रवनीत सिंह बिट्टू का सिर काटकर लाएगा, पूरी संपत्ति उसके नाम कर दूंगा, तेलंगाना में कांग्रेस MLA का विवादित बयान

अपना हमला जारी रखते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी खुद दरबार साहिब पहुंचे। उन्हे कौन रोकता है? उससे पूछें कि उसके इरादे क्या हैं? अगर कांग्रेस को किसी का विरोध करना है तो वह राहुल गांधी हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिट्टू के खिलाफ सीबीआई फाटक क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस उन्हें बसों में बैठाकर ले गई। जयपुर में एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री बिट्टू से हवाई अड्डे पर मीड‍िया ने जब राहुल गांधी के खिलाफ उनके बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें कांग्रेस या भाजपा की बात नहीं है। बात पंजाब व सिखों की है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की बढ़ी मुसीबत, दिल्ली के 3 पुलिस स्टेशनों में बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत, MP में भी FIR

हालांकि मंत्री ने इस सवाल पर कुछ नहीं कहा कि वह राहुल गांधी के खिलाफ अपने बयान पर कायम हैं या नहीं। रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री बिट्टू जगतपुरा शूटिंग रेंज में 57वीं अंतर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए थे। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता बिट्टू का विरोध करने सीबीआई फाटक क्षेत्र पहुंचे लेकिन पुलिस उन्हें वहां से बसों में बैठाकर ले गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़