दिवाली की सफाई में इस तरह से रखें 2BHK फ्लैट में सामान, फिर भी बच जाएगी जगह

flats
Pixabay

जो लोग फ्लैट में रहते हैं उनकों जगह को लेकर हमेशा परेशानी ही रहती है। 2BHK फ्लैट में रहने के लिए अगर बड़ी फैमिली है तो जगह की कमी हमेशा बनीं रहती है। लेकिन सही तरह से से सामान रखने से आप 2 बीएचके फ्लैट को मैक्सिमाइज कर सकती हैं। आइए आपको टिप्स बताते हैं दिवाली की सफाई के समय किस तरह से रखें सामान।

बड़े-बड़े शहरों में रहने वाले लोल ज्यादातर 2BHK फ्लैट में रहना पसंद करते हैं। फ्लैट में हमेशा स्पेस कम ही नजर आती है। कपल लोगों के लिए 2BHK फ्लैट का स्पेस काफी माना जाता है लेकिन बड़ी फैमिली बढ़ने की स्थिति में घर का स्पेस कम लगने लगता है। ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प है कि घर के स्पेस को ही मैक्सिमाइज करना सही होता है। दिवाली के सफाई के दौरान सामान को सही तरीके से आप फिट करके स्पेस बढ़ा सकते हैं।

मल्टीपर्पस फर्नीचर 

जब आपको फर्नीचर की जरुरत होती है, तो यह काफी स्पेस ले लेता है। ऐसे में 2 बीएचके फ्लैट में स्पेस में काफी समस्या आती है। इससे अच्छा है कि मल्टीपर्पस या स्पेससेविंग फर्नीचर खरीदें। आप सोफा कम बेड खरीद सकते है। फोल्डेबल बेड को आप दिन में स्टोर कर सकती हैं। आप एक्सटेंडेबल डाइनिंग टेबल भी खरीद सकते हैं, जो आसानी से एक्सटेंड कर सकते हैं।

वर्टिकल स्पेस का यूज

आप वर्टिकल स्टोरेज सॉल्यूशन पर भी फोकस कर सकती हैं। इस तरह से आप सामान आसानी से रख सकते हैं। आपको वर्टिकल स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं वॉल-माउंटेन शेल्फ से लेकर कैबिनेट और हैंगिंग आर्गेनाइजर आदि का प्रयोग कर सकते हैं। इन पर आप बुक्स या डेकोरेटिव आइटम्स को रखने में मदद रख सकते हैं।

कॉर्नर का प्रयोग करें

फ्लैट के अलग-अगल कोनों के स्टोरेज और होम डेकोर के लिए यूज कर सकते हैं। कॉर्नर के लिए मल्टीपर्पस अलमारी या वॉल माउंटेन शेल्फ बनवा लीजिए। जहां बहुत सा सामान रखने की जगह मिल सकता है। लिविंग एरिया के लिए एल शेप के सोफे या डेस्क बनवाएं, ऐसा करने से लिविंग एरिया का सेंट्रल स्पेस बच जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़