राम मंदिर मामले में SC के फैसले का करते हैं सम्मान: रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और राम मंदिर मामले में वह उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं।
रायपुर। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और राम मंदिर मामले में वह उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं। प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि जनवरी में राम मंदिर मामले की सुनवाई होगी। कानून मंत्री के रूप में मुझे और कुछ नहीं बोलना चाहिए उसके बारे में मेरी सीमाएं आप समझते हैं।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले की सुनवाई जनवरी 2019 तक टाली
उन्होंने कहा, ‘मैं विनम्रता से इतना ही कहूंगा कि देश के बहुत से लोगों की अपेक्षा है कि इस मामले की सुनवाई जल्दी हो। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और हम न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं।’ केंद्रीय मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘राम मंदिर मुद्दे को हम (भारतीय जनता पार्टी) कभी भी चुनाव से नहीं जोड़ते, इसका समाधान बातचीत से हो जाए तो अच्छा है।’
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर मामले में बोले गिरिराज सिंह, आस्था की आधारशिला है
प्रसाद ने कहा, ‘वह (रविशंकर प्रसाद) इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रामलला के वकील थे। वहां से तो हम जीत चुके हैं। वहां से फैसला हो चुका है कि रामलला जहां विद्यमान है वह हिंदुओं को मिलना चाहिए। दूसरी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में गई है। बहुतों की अपेक्षा है कि इस मामले की सुनवाई जल्द हो।’ गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आए हैं। राज्य में प्रथम चरण के लिए 12 नंवबर को तथा दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।
अन्य न्यूज़