पूर्व हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह के हालात पर राठौर ने जताई चिंता-- प्रवक्ता दीपक शर्मा को भेज लिया स्थिति का जायज़ा
दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तरह की परिस्थितियों पर गहरी चिंता जताई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इस तरह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई जाएगी
हमीरपुर । हॉकी की पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी नेहा सिंह के परिवार की दयनीय स्थिति की मीडिया में खबर आने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने गहरी चिंता व्यक्त की है।उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा को नेहा सिंह के घर भेज कर न केवल स्थिति का जायज़ा लेने के निर्देश दिए हैं बल्कि आवश्यक सहायता करने का भी आश्वासन दिया है।
नेहा सिंह के हालात का जायज़ा लेने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक उच्च कोटि की खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल आया नाम रोशन किया हो उसे अपने जीवन यापन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और अपने परिवार का लालन पालन करने के लिए खेल को छोड़ कर रेहड़ी लगा कर गुजारा करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस वैश्विक महामारी के दौरान दिन-रात लोगों की सेवा के लिए कार्य किया
दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तरह की परिस्थितियों पर गहरी चिंता जताई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इस तरह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई जाएगी ताकि हिमाचल की खेल प्रतिभाओं को इस तरह संघर्ष न करना पड़े।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर उन सभी उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के लिए नौकरी का प्रावधान किया जाएगा जो खेल छोड़ कर अपने जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के इलाके की नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा पाई पाई को मोहताज --रेहड़ी लगाकर कर रही गुजारा
दीपक शर्मा ने कहा कि खेल या अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली हिमाचल की प्रतिभाओं के लिए विशेष योजना बनाई जानी चाहिए ताकि अन्य युवा भी प्रेरणा प्राप्त कर सकें।लेकिन जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी धक्के खाने को मजबोइर हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है।इसके लिए सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर इस बारे में विशेष योजना बनाई जाएगी और सभी पात्र उत्कृष्ठ प्रतिभाओं को नौकरी का उचित प्रावधान सुनिश्चित बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार नेहा सिंह के हालात का जायज़ा लिया गया है और वर्तमान में क्या सहायता की जा सकती है,किस सहायता की नेहा सिंह को सबसे अधिक दरकार है,इन सब स्थितियों की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को सौंपी जाएगी और नेहा सिंह की यथासम्भव सहायता की जाएगी।उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस सरकार आने पर इनकी समस्या का स्थायी समाधान भी सुनिश्चित बनाया जाएगा।
अन्य न्यूज़