रतनगढ़ माता मंदिर में नहीं लगेगा इस साल दीपावली की दूज पर मेला

Ratangarh Mata Temple
दिनेश शुक्ल । Nov 13 2020 8:40PM

इस साल यह मेला 15 से 17 नवम्बर तक आयोजित होना था, लेकिन जिला प्रशासन ने शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रतनगढ़ माता मंदिर पर आयोजित होने वाला मेला प्रतिबंधित किया है।

दतिया। जिल के प्रसिद्ध रतनगढ़ माता-मंदिर में हर साल दीपावली की दूज के अवसर पर आयोजित होने वाला तीन दिवसीय मेला इस साल नहीं लगेगा। जिला प्रशासन ने इस साल कोरोना के चलते इस मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, रतनगढ़ माता मंदिर पर प्रतिवर्ष दीपावली की दूज पर तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल जिला प्रशासन की अपील तेज ध्वनि के पटाखे न जलाने जलाए

इस साल यह मेला 15 से 17 नवम्बर तक आयोजित होना था, लेकिन जिला प्रशासन ने शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रतनगढ़ माता मंदिर पर आयोजित होने वाला मेला प्रतिबंधित किया है। दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश शासन गृह मंत्रालय के आदेशानुसार प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर मेलों के आयोजन को प्रबंधित किया गया है। साथ ही उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में जनसमुदाय के स्वास्थ्य की रक्षा को दृष्टिगत रखते हुये आयोजन किया जाना जनहित में नहीं है। इसीलिए इस मेले पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जिला प्रशासन ने मेले में आने वाले लोगों से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण से बचने के लिए 15 से 17 नवम्बर तक रतनगढ़ पहुंचने के कार्यक्रम स्थगित कर मंदिर दर्शन अगली तिथि में करें। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दतिया जिले की सीमाओं से लगे जिले एवं अन्य प्रांतों के जिला प्रशासन द्वारा रतनगढ़ मेले में जाने वाले वाहनों केा रोकने का कार्य किया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि माता रानी की आराधना अपने घरों पर ही लाइव दर्शन www.ratangarhmatamandir.in लिंक के माध्यम से करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़