पद संभालते ही राव ने किए अस्थाना के खिलाफ जांच कर रही टीम में बड़े बदलाव

rao-made-big-changes-in-the-team-investigating-against-asthana-after-handling-the-post
[email protected] । Oct 24 2018 12:30PM

पुलिस अधीक्षक डागर की ओर से की जाने वाली जांच के पहले पर्यवेक्षण अधिकारी होंगे डीआईजी तरुण गाबा, जिन्होंने व्यापमं घोटाले के मामलों की जांच की थी। संयुक्त निदेशक स्तर पर वी. मुरुगेशन को लाया गया है।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही टीम में बड़े बदलाव कर दिए हैं। अब इस जांच टीम में बिल्कुल नए चेहरे शामिल किए गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी से लेकर पर्यवेक्षण स्तर तक के अधिकारी बदल दिए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की देर रात सीबीआई प्रमुख का प्रभार संभालने वाले 1986 बैच के ओड़िशा कैडर के आईपीएस अधिकारी एम. नागेश्वर राव ने पुलिस अधीक्षक के रूप में सतीश डागर को अस्थाना के खिलाफ दर्ज मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। डागर इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ मामलों की जांच कर चुके हैं। 

पुलिस अधीक्षक डागर की ओर से की जाने वाली जांच के पहले पर्यवेक्षण अधिकारी होंगे डीआईजी तरुण गाबा, जिन्होंने व्यापमं घोटाले के मामलों की जांच की थी। संयुक्त निदेशक स्तर पर वी. मुरुगेशन को लाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने कोयला घोटाले की जांच में मुरुगेशन पर भरोसा जताया था।

पिछले जांच अधिकारी डीएसपी ए. के. बस्सी को ‘‘जनहित’’ में ‘‘तत्काल प्रभाव’’ से पोर्ट ब्लेयर भेज दिया गया है। सीबीआई की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई। अस्थाना ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के निर्देश पर बस्सी उनके खिलाफ ‘‘भटकाने वाली जांच’’ कर रहे हैं। सरकार ने वर्मा और अस्थाना से सारे अधिकार वापस ले लिए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़