रामविलास पासवान के छोटे भाई और समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र का निधन

ramlalas-paswan-s-younger-brother-and-mp-ramchandra-passes-away-from-samastipur
अंकित सिंह । Jul 21 2019 6:06PM

आज शाम 5 बजे से रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास 18 राजेंद्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली में रखा जाएगा।

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान का आज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में निधन हो गया। वह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं। राम चंद्र पासवान बिहार के समस्तीपुर से सांसद थे। 12 जुलाई की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

आज शाम 5 बजे से रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास 18 राजेंद्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली में रखा जाएगा। कल सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पटना में लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम 4 बजे पटना में किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं शीला दीक्षित, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्‍कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि रामचंद्र पासवान ने गरीबों और दलितों के लिए अथक प्रयास किए। हर मंच पर उन्होंने किसानों और नौजवानों के अधिकारों के लिए बेबाकी से बात की। उनके समाज सेवा के प्रयास उल्लेखनीय थे। उनके निधन से पीड़ा हुई। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़