पाक के खिलाफ भारत की हार पर बोले राकेश टिकैत, मोदी सरकार ने हराया मैच ताकि हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा हो
राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष पर भी उनका यह आरोप है। सरकार ने बीसीसीआई अध्यक्ष से कुछ कहा होगा। सरकारी मैच फिक्सिंग यही होती है।
टी-20 विश्वकप में भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से बुरी तरीके से हार गया। भारत के लिए यह हार और भी बड़ी थी क्योंकि अब तक के विश्व कप मुकाबलों में भारत कभी भी पाकिस्तान से पराजित नहीं हुआ था। इसको लेकर देश में नाराजगी भी है। हालांकि लोग खेल में जीत-हार होने की बात को भी स्वीकार कर रहे हैं। इन सबके बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने इस पर अजीबोगरीब बयान दिया है। एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मुझे गांव के लोगों ने बताया कि भारत सरकार ने मैच हरा दिया है ताकि इससे दो समुदायों में विवाद पैदा हो सके।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज ने हरभजन सिंह से लिया पंगा, मजाक के नाम पर कह दिए अपशब्द, भज्जी के जवाब से हुआ मुंह बंद
टिकैत के इस जवाब के बाद पत्रकार ने उनसे एक बार फिर पूछा कि क्या यह आरोप आप सरकार पर ही नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ियों पर भी लगा रहे हैं जिसके जवाब में टिकैत ने कहा कि वह केवल सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मैच मोदी सरकार ने हरवाया है ताकि देश के कुछ हिस्सों में पटाखे फूटे और यहां पर हिंदू-मुसलमान के बीच विवाद हो जाए। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष पर भी उनका यह आरोप है। सरकार ने बीसीसीआई अध्यक्ष से कुछ कहा होगा। सरकारी मैच फिक्सिंग यही होती है।
इसे भी पढ़ें: टीवी होस्ट ने शोएब अख्तर को लाइव शो से बाहर जाने को कहा, जानिए पूरा किस्सा
बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और गेंदबाजों के परिस्थितियों के अनुकूल गेंदबाजी करने में नाकाम रहने के कारण भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछले 29 वर्षों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया। भारत ने विश्व कप (वनडे और टी20) में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी20 में पांच) में जीत दर्ज की थी लेकिन पहले शाहीन शाह अफरीदी (31 रन देकर पांच) की अगुवाई में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज नहीं चले और बाद में रही सही कसर कप्तान बाबर आजम (52 गेंद पर नाबाद 68, छह चौके, दो छक्के) और मोहम्मद रिजवान (55 गेंदों पर नाबाद 79, छह चौके तीन छक्के) की पहले विकेट के लिये अटूट शतकीय साझेदारी ने पूरी कर दी।
अन्य न्यूज़