राजनाथ सिंह के आवास पर अजित डोभाल समेत खुफिया एजेंसियों के साथ चल रही बैठक
गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सभी विपक्षी दलों की तरफ से समर्थन प्राप्त हो चुका है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा से कड़ा कदम उठाएं।
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आधिकारियों की बैठक चल रही है। यह बैठक सर्वदलीय बैठक के बाद बुलाई गई है, जिसमें आतंकवादी हमले से जुड़े हुए सबूतों की समीक्षा की जा रही है साथ ही साथ पाकिस्तान पर किस तरह से राजनीतिक प्रेशर बनाया जाए इस पर राय ली जा रही है।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, जो भी हो सरकार के समर्थन में सारा विपक्ष
बता दें कि इस बैठक में एनएसए चीफ अजीत डोभाल, गृह सचिव और खुफिया एजेंसियों के कई बड़े अधिकारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह को सभी विपक्षी दलों की तरफ से समर्थन प्राप्त हो चुका है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा से कड़ा कदम उठाएं।
Delhi: RAW chief AK Dhasmana, Additional Director IB Arvind Kumar, Union Home Secretary Rajiv Gauba & NSA Ajit Doval arrive at Home Minister Rajnath Singh's residence for a high-level meeting. The meeting has begun. #PulwamaAttack pic.twitter.com/hN0EHottA8
— ANI (@ANI) February 16, 2019
अन्य न्यूज़