किसान बिल पर राजनाथ सिंह ने कहा- कृषि क्षेत्र में विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ इन दोनों विधेयकों के पारित होने से न केवल भारत की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी यह एक बड़ा प्रभावी कदम सिद्ध होगा।
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कृषि संबंधी दो विधेयकों को संसद से मंजूरी मिलने की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि इन दोनों विधायकों के पारित होने से कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास का एक नया इतिहास लिखा जाएगा। सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ इन दोनों विधेयकों के पारित होने से न केवल भारत की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी यह एक बड़ा प्रभावी कदम सिद्ध होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संसद में इन दोनों विधेयकों के पारित हो जाने के बाद कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास का एक नया इतिहास लिखा जाएगा।’’
इसे भी पढ़ें: ओपी रावत ने कहा- चुनाव प्रचार में कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश टूटने पर लगाया जाएगा भारी जुर्मानाWith the passing of two landmark agriculture Bills in Rajya Sabha today, India has cemented the strong foundation for ‘Atmanirbhar Agriculture’.
This is the result of endless dedication and determination of the Govt under the leadership of PM Shri @narendramodi.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020
With the passing of two landmark agriculture Bills in Rajya Sabha today, India has cemented the strong foundation for ‘Atmanirbhar Agriculture’.
This is the result of endless dedication and determination of the Govt under the leadership of PM Shri @narendramodi.
राज्यसभा में रविवार को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के बीच कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण)विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी। लोकसभा में ये विधेयक पहले ही पारित हो चुके हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि राज्यसभा में पारित होने के बाद कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने में सक्षम दो विधेयकों, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक और किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दिशा-निर्देशन में आज ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की मजबूत नींव रख दी गई है। इस अभूतपूर्व कृषि सुधार के लिए मैं इन्हें धन्यवाद देता हूं।
अन्य न्यूज़