राजनाथ बोले, अपने जवानों के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा

rajnath-says-i-will-do-my-best-to-protect-the-honor-and-dignity-of-my-soldiers
[email protected] । Jul 21 2019 5:09PM

उन्होंने शनिवार के अपने द्रास दौरे के अनुभव भी साझा किए, जहां उन्होंने वीरगति को प्राप्त सैनिकों के सम्मान में करगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करगिल युद्ध के नायकों की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे कि सैनिकों के गौरव और सम्मान को किसी भी तरह की ठेस न पहुंचे।

‘ऑपरेशन विजय’ के 20 वर्ष होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में युद्ध में भाग ले चुके सैनिकों, करगिल युद्ध के शहीदों की विधवाओं तथा अन्य को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘हमारे शहीदों के सम्मान में हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वह कम है। हम उनका सम्मान करते हैं और यहां मौजूद युद्ध विधवाओं को नमन करते हैं। हम अपने सैनिकों पर गर्व महसूस करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा का दावा, अच्छे दिन आ गए हैं और देश बदल गया है

उन्होंने शनिवार के अपने द्रास दौरे के अनुभव भी साझा किए, जहां उन्होंने वीरगति को प्राप्त सैनिकों के सम्मान में करगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मैं अपनी तरफ से सिर्फ यह कह सकता हूं कि हमारे जवानों के सम्मान, स्वाभिमान तथा प्रतिष्ठा की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा और हरसंभव कदम उठाऊंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़