'तेज़ी से आगे बढ़ रहा है भारत', राजनाथ बोले- 2027 तक दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाएगा
राजनाथ ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह है, शिक्षांत समारोह नहीं है। शिक्षा से हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है, वहीं दीक्षा से हमें संस्कार की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि एक बार स्वामी विवेकानंद जी अमरीका के दौरे पर थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार दौरे पर हैं। बिहार के रोहतास में रक्षा मंत्री ने जीएनएस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। राजनाथ ने कहा कि आज हमारा भारत बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि 2027 तक भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाएगा। इस दौरान राजनाथ ने कहा कि छात्रों से देश के लिए कुछ नया करने की भी अपील की।
दीक्षा से हमें संस्कार की प्राप्ति होती है
राजनाथ ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह है, शिक्षांत समारोह नहीं है। शिक्षा से हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है, वहीं दीक्षा से हमें संस्कार की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि एक बार स्वामी विवेकानंद जी अमरीका के दौरे पर थे। वहां पर स्वामी जी की वेशभूषा देखकर एक व्यक्ति ने उनसे पूछा स्वामी जी आप अपने कपड़ों को बदल क्यों नहीं देते ताकि आप भी एक सज्जन की तरह दिखाई दे। उन्होंने कहा कि आप चाहे कितने भी ज्ञानी क्यों न हों, लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए। अगर आप साथ मिलकर काम कर रहे हैं, यानी अगर आप (a+b) का whole square करेंगे, तो आपको a square तो मिलेगा ही, b square तो मिलेगा ही, साथ ही '2ab' भी मिलेगा।
#WATCH | Rohtas, Bihar | Today, India is progressing very fast. India has joined the top 5 economies of the world. Morgan Stanley has said that India will be counted among the top 3 economies of the world by 2027: Union Defense Minister Rajnath Singh at the convocation ceremony… pic.twitter.com/MVxirO8Txk
— ANI (@ANI) June 10, 2023
अन्य न्यूज़