Rajnath ने CM Shivraj की तुलना Dhoni से की, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- उन्होंने मान लिया, वे अकेले भाजपा को नहीं हरा सकते

Rajnath singh
ANI
अंकित सिंह । Sep 4 2023 7:36PM

अपने बयान को सार्थन बनाने की कोशिश में उन्होंने कहा कि मैं उन्हें राजनीति का 'धोनी' इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं उन्हें पिछले 30 साल से जानता हूं। शुरुआत चाहे कैसी भी हो, वह क्रिकेट मैच को अच्छा अंत देकर जीतना जानते हैं। ये है शिवराज सिंह चौहान की कला है।

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा अपनी रणनीति को जमीन पर उतारने में जुटी हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नीमच पहुंचे थे जहां उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना क्रिकेटर धोनी से की। साथ ही साथ उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश जो कभी बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था वह आज इस श्रेणी से बाहर निकल चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता की सेवक के रूप में सेवा की है। राजनीति में ऐसे संवेदनशील नेता विरले ही होते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने एमपी के सीएम को राजनीति के क्षेत्र में काम करते देखा है। अगर मैं कहूं कि आपके 'मामा' शिवराज सिंह चौहान राजनीति के 'धोनी' हैं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन में शामिल लोगों को सनातन धर्म के अपमान के लिये क्षमा मांगनी चाहिए: राजनाथ सिंह

अपने बयान को सार्थन बनाने की कोशिश में उन्होंने कहा कि मैं उन्हें राजनीति का 'धोनी' इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं उन्हें पिछले 30 साल से जानता हूं। शुरुआत चाहे कैसी भी हो, वह क्रिकेट मैच को अच्छा अंत देकर जीतना जानते हैं। ये है शिवराज सिंह चौहान की कला है। लेकिन उन्होंने सिर्फ कला के दम पर राजनीतिक सफलता हासिल नहीं की है, उन्होंने एक केयरटेकर की तरह लोगों की सेवा की है। इस तरह उन्होंने लोगों का भरोसा जीता है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। राजनाथ ने कहा कि कई पार्टियों ने मिलकर एक भानुमती का कुनबा (I.N. D.I.A) बना लिया.. भानुमती का कुनबा जोड़ा कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा है। यानि उन्होंने मान लिया है कि वे अकेले भाजपा को नहीं हरा सकते। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan के हाथ से निकल सकता है Gilgit-Baltistan, तेजी से बिगड़ते हालात के बीच पाक के कई टुकड़ों में बँटने के दिख रहे आसार

भाजपा नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो बदलाव आया वह रुकना नहीं चाहिए। बीच में आपने कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार में देख ही लिया है। उन्होंने केंद्रीय योजनाओं में बाधा डालने का काम किया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके (INDIA गठबंधन) सहयोगी कह रहे हैं कि 'सनातन धर्म' डेंगू, मलेरिया और कोरोना है और इसे समाप्त कर देना चाहिए...क्या हिंदुत्व के नाम पर गालियां दी जाएंगी?.. वे हिंदुत्व का अपमान कर रहे हैं...कोई सनातन को समाप्त नहीं कर सकता बल्कि सनातन का अपमान करने वाले जरूर समाप्त हो जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़