राजस्थान: निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने देवली उनियारा में तोड़फोड़ की

clash
ANI

सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक, मीणा समर्थकों ने पुलिस पर कथित रूप से पथराव भी किया।

राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने तोड़फोड़ की और दो वाहनों में आग लगा दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक, मीणा समर्थकों ने पुलिस पर कथित रूप से पथराव भी किया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इससे पहले दिन में मीणा ने चुनाव ड्यूटी में तैनात राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था और बाद में वह समरावता गांव में एक मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़