किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर आया राजस्थान नेता विपक्ष का रिएक्शन, कहा- ये तो होना ही था

Tikaram Julie
ANI
अभिनय आकाश । Jul 4 2024 5:16PM

राजस्थान विधानसभा विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा के मंत्रिपद से इस्तीफे पर कहा कि किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा इस सरकार की नाकामी है, उन्होंने जो कहा था वह किया। उन्होंने कहा था कि प्राण जाए पर वचन न जाए।

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य में लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान विधानसभा विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा के मंत्रिपद से इस्तीफे पर कहा कि किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा इस सरकार की नाकामी है, उन्होंने जो कहा था वह किया। उन्होंने कहा था कि प्राण जाए पर वचन न जाए। उन्होंने यही कहा कि सरकार की नीतियों से जनता संतुष्ट नहीं है, जनता के हित में निर्णय नहीं हो रहे। वे काफी समय से दुविधा में थे, यह होना ही था। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में मानसून : जयपुर तहसील में जोरदार बारिश

उन्होंने वादा किया था कि अगर पार्टी उनकी जिम्मेदारी के तहत सात लोकसभा सीटों में से एक भी हार जाती है तो वह पद छोड़ देंगे। 72 वर्षीय नेता ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि पार्टी उनके पैतृक स्थान दौसा सहित कुछ सीटें हार गई थी। उन्होंने यह वादा लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान किया था। सहयोगी ने कहा कि किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया पद से इस्तीफा, लोकसभा चुनाव में लगाई थी कुर्सी पर शर्त

मीणा ने दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर, अलवर, टोंक-सवाई माधोपुर और कोटा-बूंदी समेत पूर्वी राजस्थान की सीट पर प्रचार किया था। भाजपा इनमें से भरतपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर और धौलपुर-करौली सीट कांग्रेस से हार गई। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम चार जून को आए जिनमें भाजपा मीणा के गृह क्षेत्र दौसा सहित कई सीटें हार गईं। भाजपा राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 14 पर ही जीत सकी जबकि 2019 के चुनाव में 24 सीटों पर जीती थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़