वसुंधरा राजे की राजस्थान सरकार से मांग, कहा- फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को करें टैक्स फ्री
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के गत हालात और सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मेरा अनुरोध है कि इस फिल्म को राजस्थान में भी टैक्स फ्री किया जाये।
जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को राजस्थान सरकार से विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की मांग की। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है। राजे ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के गत हालात और सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: गोवा में अधिकतम स्क्रीन्स पर दिखायी जाएगी ‘द कश्मीर फाइल्स’ : सावंत
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मेरा अनुरोध है कि इस फिल्म को राजस्थान में भी टैक्स फ्री किया जाये। जिन राज्यों ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया है उनका राज्यों का जिक्र कर राजे ने भी टैक्स फ्री करने की मांग की।
जम्मू कश्मीर के गत हालातों एवं सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म #TheKashmirFiles को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। राज्य सरकार से मेरा अनुरोध है कि इस फिल्म को #Rajasthan में भी टैक्स फ्री किया जाए।#JammuKashmir
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 14, 2022
अन्य न्यूज़