Lok Sabha Elections 2024: 'वोट जिहाद' विवाद के बीच राज ठाकरे ने 'फतवा' जारी किया, कहा- 'हिंदू भाई बहन और माताएं जमकर करें 'उनके' खिलाफ मतदान'

Raj Thackeray
ANI
रेनू तिवारी । May 11 2024 11:45AM

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार (10 मई) को दावा किया कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी को वोट देने के लिए मस्जिदों से 'फतवा' जारी किया जा रहा है और कहा कि वह भी एक 'फतवा' जारी कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार (10 मई) को दावा किया कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी को वोट देने के लिए मस्जिदों से 'फतवा' जारी किया जा रहा है और कहा कि वह भी एक 'फतवा' जारी कर रहे हैं। हिंदू समुदाय को मौजूदा लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवारों के पक्ष में अपना वोट देना चाहिए। उनकी टिप्पणी पुणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते समय आई जहां उन्हें भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के लिए प्रचार करना था। ठाकरे की पार्टी आम चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन को समर्थन दे रही है।

इसे भी पढ़ें: Noida: तेज आंधी के चलते लोहे की शटरिंग गिरी, चार मजदूर घायल, एक की हालत नाजुक

मनसे प्रमुख का बयान तब आया है जब समाजवादी पार्टी नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम ने मुसलमानों से भाजपा को हराने के लिए 'वोट जिहाद' करने को कहा, जिससे राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया।

राज ठाकरे ने क्या कहा?

उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम इलाकों और मस्जिदों से 'फतवे' जारी किए जा रहे हैं कि सभी मुस्लिम समुदायों को कांग्रेस उम्मीदवारों की मदद करनी चाहिए और उन्हें वोट देना चाहिए।

 उन्होंने दावा किया ऐसे कई मुसलमान हैं जो बुद्धिमान हैं, जिनके पास दिमाग है, वे उनके (मौलानाओं के) रास्ते पर नहीं चलेंगे। वे समझते हैं कि क्या राजनीति चल रही है. आज चुनाव हैं तो फतवा जारी कर रहे हो.. आखिर मुस्लिम समुदाय के बारे में क्या सोचते हो? क्या ये तुम्हारे घर की भेड़-बकरियाँ हैं? वे (मुसलमान) भी समझ रहे हैं कि क्या हो रहा है और कौन उनका इस्तेमाल कर रहा है।

ठाकरे ने कहा चुनाव के दौरान, फतवे जारी किए जा रहे हैं कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे को वोट दें। अगर ये मौलवी मस्जिदों से 'फतवा' जारी कर रहे हैं कि उन्हें वोट दें, तो राज ठाकरे आज 'फतवा' जारी कर रहे हैं, मेरे सभी हिंदू भाइयों, बहनों और माताओं, मुरलीधर मोहोल या भाजपा, शिंदे सेना और अजीत पवार के उम्मीदवारों के लिए उत्साहपूर्वक वोट करें। 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh के नोएडा में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर दो मजूदरों की मौत

उन्होंने आगे दावा किया कि कांग्रेस को वोट देने के लिए ऐसे 'फतवे' जारी किए जा रहे हैं क्योंकि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में वे अपना सिर उठाने में सक्षम नहीं हैं। कांग्रेस को वोट देने के लिए कई लोगों का यह आंदोलन... ऐसा क्यों हो रहा है? क्योंकि पिछले 10 वर्षों से ये लोग (कट्टरपंथी) अपना सिर नहीं उठा पा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़