Uttar Pradesh के नोएडा में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर दो मजूदरों की मौत

under construction
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है और अगर वे इस मामले में शिकायत करते हैं तो मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में निर्माणाधीन सोसायटी की एक इमारत की दसवीं मंजिल से नीचे गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र की निर्माणाधीन वरुण हाइट्स सोसायटी की एक इमारत में काम कर रहे दो मजदूर दसवीं मंजिल पर असंतुलित होकर नीचे गिर गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है और अगर वे इस मामले में शिकायत करते हैं तो मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नाजिम (35) और रजाबुल (35) के रूप में हुई है। दोनों ही बिहार के कटिहाल जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सोसायीटी के निर्माण में सुरक्षा उपायों की जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि वहां काम कर रहे श्रमिकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग की। श्रमिकों का कहना है कि निर्माण के समय सुरक्षा के सभी उपाय नहीं किये गये, जिसकी वजह से यह घटना हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़