Raj Thackeray का ऐलान, मुंबई, पुणे, नासिक और ठाणे जिलों की सभी सीटों पर मनसे लड़ेगी चुनाव

MNS
ANI
अभिनय आकाश । Sep 4 2024 5:33PM

बैठक के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अधिकारियों को इन जिलों की सभी सीटों पर तैयारी करने का आदेश दिया। इस बीच मनसे द्वारा कराए गए एक सर्वे से पता चला है कि महाविकास अघाड़ी और महायुति दोनों के खिलाफ जनता में नाराजगी है।

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में जुट गई हैं। बैठकों के दौर जारी हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बुधवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पार्टी की बैठक की और मुंबई, पुणे, नासिक और ठाणे जिलों की सभी विधानसभा सीटों पर लड़ने का फैसला किया। बैठक के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अधिकारियों को इन जिलों की सभी सीटों पर तैयारी करने का आदेश दिया। इस बीच मनसे द्वारा कराए गए एक सर्वे से पता चला है कि महाविकास अघाड़ी और महायुति दोनों के खिलाफ जनता में नाराजगी है।

इसे भी पढ़ें: संख्या बल के अनुसार होगा फैसला, शरद पवार का बयान सुनकर उद्धव ठाकरे को लगेगा बड़ा झटका

मनसे ने कहा कि इसीलिए वह चारों जिलों पर विशेष ध्यान दे रही है। राज ठाकरे ने यह भी घोषणा की कि यह पार्टी विधानसभा में 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आज की बैठक में राज ठाकरे ने चारों जिलों के पदाधिकारियों को चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया और कहा कि मनसे किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, चुनाव अकेले लड़ा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र : बिस्कुट कारखाने में मशीन के बेल्ट में फंसने से बच्चे की मौत

एमवीए में सीएम फेस को लेकर भी आज रिएक्शन आया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद चंद्र पवार ने इस पद के चेहरे को अपनी प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कोल्हापुर में कहा कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर पहले यह देखना होगा कि किस पार्टी के कितने उम्मीदवार चुनकर आएंगे, उसके बाद संख्या बल के अनुसार फैसला होगा। शरद पवार ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री पद का फैसला संख्या बल के आधार पर होगा।1977 में सभी एक साथ आये। इसके बाद मुरारजी का नाम सामने आया। शरद पवार ने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य स्थिर सरकार देना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़