राहुल के इस्तीफे से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी, सलमान खुर्शीद बोले- हालात की समीक्षा हो

rahul-s-resignation-increased-the-difficulties-for-congress-says-salman-khurshid
अंकित सिंह । Oct 9 2019 12:53PM

सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतिहास में शायद यही एकमात्र मौका है जब पार्टी की बड़ी हार के बावजूद भी हमने अपने नेता पर विश्वास नहीं खोया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पार्टी की वर्तमान स्थिति को पीड़ादायक और चिंताजनक बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं पार्टी नहीं छोडूंगा। खुर्शीद ने कहा कि हम उन लोगों की तरह नहीं हैं जिन्हें पार्टी से सब कुछ मिला और जब चीजें मुश्किल थीं कि वे पार्टी छोड़ कर चले गए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें यह जानने की जरूरत है कि हम ऐसी हाताल में क्यो हैं। दुर्भाग्यवश हमारे पुरजोर आग्रह के बावजूद राहुल गांधी ने पद छोड़ने और अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। हम चाहते थे कि वह जारी रखे लेकिन यह उनका फैसला था और हम इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि राहुल के इस्तीफे से पार्टी में ख़ालीपन की स्थिति पैदा हुई है। 

इसे भी पढ़ें: आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत की अदालत में 10 अक्टूबर को पेश होंगे राहुल गांधी

सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतिहास में शायद यही एकमात्र मौका है जब पार्टी की बड़ी हार के बावजूद भी हमने अपने नेता पर विश्वास नहीं खोया है। यदि वे अध्यक्ष पद पर बने रहते और हमारा नेतृत्व करते तो शायद हम अपनी हार के कारणों का बेहतर आकलन कर पाते और आने वाली चुनौतियों का बेहतर सामना कर पाते। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़