राहुल गांधी 12 जून को वायनाड की यात्रा करेंगे

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करने के कुछ दिन बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाकपा उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,422 मतों के अंतर से हराया।

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 12 जून को केरल के वायनाड का दौरा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करने के कुछ दिन बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाकपा उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,422 मतों के अंतर से हराया। 

गांधी वायनाड का दौरा ऐसे समय कर रहे हैं, जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह यह सीट छोड़ देंगे और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पारंपरिक गढ़ रायबरेली का संसद में प्रतिनिधित्व करेंगे। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेता के दौरे के मद्देनजर फ्रंट का 12 जून को प्रस्तावित राज्य विधानसभा तक विरोध मार्च स्थगित कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: एकजुट विपक्ष केंद्र में सरकार की जवाबदेही तय करेगा : Sachin Pilot

आबकारी नीति विवाद को लेकर पिनराई विजयन सरकार पर आरोप लगने के तुरंत बाद विपक्षी मोर्चे ने पिछले महीने विरोध मार्च की घोषणा की थी। आरोप है किराज्य की वामपंथी सरकार ने बार मालिकों के पक्ष में राज्य की आबकारी नीति में संशोधन करने की कोशिश की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़