Rahul Gandhi ने शेयर किया रामेश्वर से मुलाकात का वीडियो, बोले- उस भारत की आवाज़ हैं जिसकी पीड़ा...

rahul rameshwar
X @RahulGandhi
अंकित सिंह । Aug 18 2023 6:12PM

सोमवार को राहुल गांधी ने रामेश्वर से मुलाकात की और दोपहर का भोजन किया। इसके बाद बीजेपी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए सब्जी विक्रेता का शोषण करने को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला था।

हाल में ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर भी सियासी बवाल मचा था। आज इस मुलाकात का एक वीडियो राहुल गांधी की ओर से साक्षा किया गया है। वीडियो में राहुल गांधी रामेश्वर से बात करते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस द्वारा जारी एक पूर्ण वीडियो में राहुल गांधी ने उनसे कहा, "आप मुझे सर क्यों कह रहे हैं। मेरा नाम राहुल है। मुझे राहुल कहिए। मैं कोई सर नहीं हूं।" टमाटर की अत्यधिक कीमत पर एक समाचार चैनल के कैमरे के सामने रामेश्वर के रोने के बाद, कई राजनीतिक नेताओं ने उनके संघर्ष को स्वीकार किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया था। 

इसे भी पढ़ें: 'अमेठी से चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi', प्रियंका गांधी पर बोले Ajay Rai- हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा

गरीब बर्बाद हो रहे हैं

सोमवार को राहुल गांधी ने रामेश्वर से मुलाकात की और दोपहर का भोजन किया। इसके बाद बीजेपी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए सब्जी विक्रेता का शोषण करने को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला था। वीडियो में रामेश्वर ने राहुल गांधी को बताया कि वह यूपी से हैं और बेहतर जिंदगी की उम्मीद में दिल्ली आए थे, लेकिन हालात बदतर हो गए। "पिछले 10 सालों में आपने क्या काम किया है?" राहुल गांधी ने रामेश्वर से पूछा। रामेश्वर ने इसके जवाब में कहा, "ऐसा कोई शारीरिक श्रम नहीं है जो मैंने न किया हो। अब मुझमें इतनी ऊर्जा नहीं बची है...लेकिन मुझे अपनी मेहनत का कोई परिणाम नहीं दिखता क्योंकि सरकार किसी की नहीं सुनती। गरीब बर्बाद हो रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें: 'युवाओं को सभी PMs के बारे में बताया जा रहा', Nehru Memorial के नाम बदलने पर बोली BJP- बेवजह मुद्दा बना रही कांग्रेस

भारत की आवाज़

अपने वीडियो के साथ राहुल गांधी ने एक संदेश भी लिखा। उन्होंने कहा कि रामेश्वर जी उस भारत की आवाज़ हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं। उस भारत की आवाज़ सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है। "खाना खाओगे?" राहुल गांधी ने रामेश्वर से कहा और फिर उन्हें और उनके परिवार को खाना परोसा। राहुल गांधी ने अपनी 'न्याय योजना' समझाते हुए कहा, "जैसे ही आप सच बोलना शुरू करेंगे, आप पर हमला हो जाएगा। आपको दूसरों के बारे में नहीं सोचना चाहिए।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़