सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से की मुलाकात

Rahul Gandhi
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 7 2022 12:14PM

मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला सिंगर के साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेता भी थे। उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मनसा सीट से चुनाव भी लड़ा था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिवंगत गायक और पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के गांव मानसा में उनके आवास पर पहुंचे। राहुल गांघी ने मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की और सिंगर की हत्या पर दुख जताया। मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला सिंगर के साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेता भी थे। उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मनसा सीट से चुनाव भी लड़ा था। इसी दौरान मूसेवाला की राहुल गांधी से मुलाकात भी हुई थी। हालांकि आप प्रत्याशी विजय सिंगला के हाथों पराजित हो गए थे। 

इसे भी पढ़ें: BMC चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दावा, गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही शिवसेना, मुंबई से पार्टी का सफाया करने की हो रही कोशिश

पंजाब के मनसा जिले के जवाहर गांव में रविवार 29 मई को सिद्धू मूस वाला की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक पंजाबी गायक की ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि गोली लगने के 15 मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई और उसके शरीर में 19 गोलियां लगी थीं। इस बीच, पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और संदिग्ध को हरियाणा के फतेहाबाद के मुसेहली गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान देवेंद्र उर्फ ​​काला के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर दो अन्य संदिग्धों चरणजीत और केशवी को आश्रय प्रदान किया था। 

इसे भी पढ़ें: राकांपा प्रमुख शरद पवार पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोपी छात्र को नहीं मिली जमानत

सिद्धू की हत्या के ठीक एक दिन पहले 28 मई को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के 424 लोगों की सुरक्षा घेरे को कम कर दिया था। जिसमें सिद्धू भी शामिल थे। जिसके बाद ही अपराधियों ने हिम्मत करते हुए दिन-दहाड़े सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़