राकांपा प्रमुख शरद पवार पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोपी छात्र को नहीं मिली जमानत

Sharad Pawar
ani

बंबई उच्च न्यायालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ एक कथित आपत्तिजनक ट्वीट के लिए पिछले महीने गिरफ्तार किए गए फार्मेसी के एक छात्र को तत्काल जमानत देने से सोमवार को इनकार कर दिया।

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ एक कथित आपत्तिजनक ट्वीट के लिए पिछले महीने गिरफ्तार किए गए फार्मेसी के एक छात्र को तत्काल जमानत देने से सोमवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे और न्यायमूर्ति एम. एन. जाधव की खंडपीठ नासिक निवासी निखिल भामरे द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में उनके खिलाफ दर्ज सभी पांच प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया गया है।

इसे भी पढ़ें: रेल मंत्री वैष्णव ने 2026 तक पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य पूरा करने की उम्मीद जताई

उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि उनकी याचिका लंबित रहने के दौरान उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाए। भामरे के वकील अधिवक्ता सुभाष झा ने अदालत से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में एक युवक के साथ ऐसा हो रहा है जबकि ‘‘हम लोकतंत्र में रह रहे हैं।’’ पीठ ने कहा कि भामरे 22 साल के हैं और इस उम्र में कुछ ‘‘जिम्मेदारी’’ होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Heart Attack symptoms: चेहरे पर दिख रहे ये बदलाव देते हैं हार्ट अटैक का संकेत, तुरंत हो जाएं अलर्ट

न्यायमूर्ति शिंदे ने कहा, ‘‘हर नागरिक के मौलिक अधिकार हैं। लेकिन ये कुछ पाबंदियों के अधीन हैं। मौलिक अधिकार पूर्ण नहीं हैं। किसी को भी किसी और के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।’’ पीठ ने राज्य सरकार को भामरे के खिलाफ जांच की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। इसके बाद अधिवक्ता झा ने अदालत से अपने मुवक्किल को जमानत पर रिहा करने का आदेश पारित करने का अनुरोध किया। न्यायाधीशों ने हालांकि कहा कि इस तरह का आदेश सुनवाई की पहली तारीख को पारित नहीं किया जा सकता है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 10 जून तय की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़