नेशनल हेराल्ड केस: लगातार तीसरे दिन होगी राहुल गांधी से पूछताछ, कांग्रेस ने कहा- भाजपा को यह बहुत महंगा पड़ेगा
भूपेश बघेल ने कहा कि इनका (भाजपा) का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए... ये होता है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा।
नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा। अब तक उनसे 2 दिन पूछताछ की जा चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से 21 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है। वही आज भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल्ली में जमावड़ा है। आज भी राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा को बड़ी चुनौती दे दी है। भूपेश बघेल ने कहा कि देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया है और इसलिए इन्हें परेशान किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा और RSS के पास कश्मीर फाइल्स देखने के लिए फुर्सत है, लेकिन हिंदुओं की हत्या पर मौन क्यों?
भूपेश बघेल ने कहा कि इनका (भाजपा) का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए... ये होता है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा। आप कार्यकर्ता-नेता को कार्यालय में आने से प्रतिबंध लगाा रहे हैं। आप किसी को एक सीमा तक दबा सकते हैं उससे ऊपर नहीं। पूरा देश इस घटना को बेहद करीब से देख रहा है। भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं। तीन दिन से हमलोग दिल्ली में है और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल का आरोप, विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है भाजपा सरकार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसे कहा गया कि केवल दो मुख्यमंत्री ही आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं। किस प्रकार से हम पार्टी कार्यालय में पहुंचे...ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जा सकते है और ये स्थिति बनी क्यों... क्योंकि पिछले 8 वर्ष से देश में जो हो रहा है उसे एक व्यक्ति लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को सबके सामने रख रहा है वो है राहुल गांधी।
अन्य न्यूज़