Lok Sabha Elections 2024: अमेठी और रायबरेली की जनता से राहुल गांधी ने की बेहद खास अपील, जानें यहां

rahul gandhi
प्रतिरूप फोटो
PR
रितिका कमठान । May 20 2024 11:03AM

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा आज पांचवें चरण का मतदान है! पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है। नफ़रत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें  चरण के लिए मतदान 20 मई को किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम जनता से अपील की है कि वह बढ़ चढ़कर मतदान करें। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि लोग घर से बाहर जरूर निकले और मतदान करें। 

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा आज पांचवें चरण का मतदान है! पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है। नफ़रत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है। युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज़ से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मज़दूर वाजिब मेहनताने के लिए। जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है। मैं अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश से अपील कर रहा हूं - अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए।

 

प्रियंका गांधी ने भी की अपील

राहुल गांधी के अलावा उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी जनता से अधिक वोट करने की अपील की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, आपके एक वोट से- 👉 गरीब परिवार की महिला के खाते में सालाना एक लाख रुपए आएंगे। 

👉 हर नागरिक को 25 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। 

👉 युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी। 

👉 युवाओं को सालाना एक लाख की अप्रेंटिसशिप मिलेगी। 

👉 SC/ST/OBC को उचित भागीदारी मिलेगी। 

👉 आपका एक वोट देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा। 

सभी देशवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट देश को महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से मुक्ति दिलाएगा और देश को मजबूत करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़