अमेठी में हार के डर से वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी: योगी

rahul-gandhi-is-contesting-from-wayanad-for-fear-of-defeat-in-amethi-says-yogi
[email protected] । Apr 5 2019 10:04AM

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए योगी ने कहा कि घोषणा पत्र में देशद्रोह के कानून को समाप्त किए जाने से देश में आतंकवाद, अलगाववाद व नक्सलवाद को बढ़ावा मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में हार के डर की वजह से वायनाड (केरल) से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहां पर कांग्रेस ने उस मुस्लिम लीग के संग गठजोड़ किया है, जो आजादी के बाद देश विभाजन का कारण बनी। 

योगी आदित्यनाथ बुलन्दशहर के भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह के समर्थन में अहमदगढ़ क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए योगी ने कहा कि घोषणा पत्र में देशद्रोह के कानून को समाप्त किए जाने से देश में आतंकवाद, अलगाववाद व नक्सलवाद को बढ़ावा मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं, मोदी दोबारा चुने गए तो यह भारत का अंतिम चुनाव होगा

कांग्रेस के घोषणा पत्र में सेना के जवानों को विशेषाधिकार खत्म करने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से देश की सेना का मनोबल घटेगा। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल मोदी को रोकने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें बेनकाब करते हुए नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमन्त्री बनायेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़