नेता कहलाने के लायक नहीं हैं राहुल गांधी: शिवराज सिंह चौहान
चौहान से सवाल कि गया था कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत पर राहुल ने जो टिप्पणी दी है, उस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है।
चौहान ने बताया, (राहुल गांधी द्वारा) सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, जब सीमाओं पर तनाव होता है तो पूरा देश एक साथ उठकर खड़ा हो जाता है। जब—जब ऐसी परिस्थितियां देश में पहले कभी बनी हैं, भारतीय जनता पार्टी तब (तत्कालीन) कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी रहती थी। लेकिन किस हद तक गिर गये हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष। ऐसे समय पर भी उनको घटिया राजनीति याद आ रही है। चौहान ने राहुल पर निशाना साधते हुए आगे कहा, हमला करना चाहिए चीन पर, लेकिन मोदी जी के अलावा उनको कोई दिखाई नहीं देता। क्या कहें ऐसे नेता को, ये कोई नेता कहलाने के लायक हैं? हमारी सेना का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा।Rahul Gandhi is demoralising & insulting army. BJP used to support Congress at difficult times, but they are doing dirty politics now. They should attack China, but they can not see anyone else other than PM Modi: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/bkpvyvOYIN
— ANI (@ANI) June 23, 2020
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: चाय बेचने वाले की बेटी बनी फ्लाइंग ऑफिसर, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
उन्होंने कहा, शर्म आती है कि भारत में हमारे बीच राहुल गांधी जी जैसे नेता हैं जिनकी दिनचर्या में सेना की वीरता पर सवाल उठाना शामिल है। ऐसे समय जब हम सभी को दलगत राजनीति को किनारे रखकर एकजुटता दिखानी चाहिए, वे देश के प्रधानमंत्री पर शाब्दिक हमले करते हैं। ऐसे लोग नेता कहलाने लायक ही नहीं हैं। चौहान से सवाल कि गया था कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत पर राहुल ने जो टिप्पणी दी है, उस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है। इससे पहले चौहान ने यहां पार्टी कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया।
अन्य न्यूज़