राहुल गांधी ने मप्र में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मौत पर जताया दुख, फेसबुक पोस्ट पर लिखी ये बात

Rahul gandhi
ANI

राहुल ने मप्र में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मौत पर दुख जताया।मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को महाराष्ट्र की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक बस के नर्मदा नदी में गिरने के कारण कई लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की बस, MP के धार में हादसा, PM मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार ने 10-10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के धार जिले में इंदौर-खरगोन के बीच महाराष्ट्र रोडवेज की बस के नर्मदा नदी में गिरने की दुःखद ख़बर मिली। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’’ मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को महाराष्ट्र की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़