महाराष्ट्र की बस, MP के धार में हादसा, PM मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार ने 10-10 लाख मुआवजे का किया ऐलान
मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार को इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस खलघाट संजय सेतु से गिर जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश के धार में बस दुर्घटना दुखद है।
मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में महाराष्ट्र की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे को दुखद बताया। उन्होंने कहा, “यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी। 15 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 12 यात्रियों की मौत हो गई है।” मिश्रा के मुताबिक, बस में 50 से 55 यात्रियों के सवार होने का अनुमान है।
पीएम मोदी ने दुख जताते हुए किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार को इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस खलघाट संजय सेतु से गिर जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश के धार में बस दुर्घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।"
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के नतीजे, बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन जारी, AAP ने भी एंट्री मारी
फडणवीस ने कहा- अधिकारियों के संपर्क में हूं
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मध्य प्रदेश के धार में महाराष्ट्र एसटी बस (इंदौर से अमलनेर) दुर्घटना में जान गंवाने के बारे में जानकर दुख हुआ क्योंकि यह एक पुल से नदी में गिर गई थी। कुछ यात्रियों को बचा लिया गया है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। मैं धार (एमपी) कलेक्टर और महाराष्ट्र एसटी अधिकारियों के संपर्क में हूं और वे घायल यात्रियों को बचाव अभियान और चिकित्सा सहायता और उपचार का समन्वय कर रहे हैं।
मृतक के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एमएसआरटीसी (महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम) को नर्मदा नदी में एमएसआरटीसी बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा
धार दुर्घटना पर एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मैंने महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम से बात की है। हम हर संभव व्यवस्था कर रहे हैं। जांच के निर्देश दिए हैं। मैंने मिन कमल पटेल को भी मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
अन्य न्यूज़