Baby John की एडवांस बुकिंग शुरू! क्या Varun Dhawan की पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। इस फिल्म में एक्टर का एक नया अवतार देखने को मिलने वाला है, जिसकी चर्चा ट्रेलर रिलीज के बाद से ही हर जगह हो रही है।
वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। इस फिल्म में एक्टर का एक नया अवतार देखने को मिलने वाला है, जिसकी चर्चा ट्रेलर रिलीज के बाद से ही हर जगह हो रही है। फिल्म में वह साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। बेबी जॉन एक बड़े बजट से बनी फिल्म है जो क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। इसी बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें: लीडरशिप छोड़ने के बारे में सोचे... विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर मणिशंकर अय्यर ने दी कांग्रेस को सलाह
बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग शुरू
तरण आदर्श ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेबी जॉन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है। एक्टर के फैंस अब फिल्म के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। फिल्म में वरुण के एक्शन में साउथ का तड़का लगने वाला है, जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। यह फिल्म एक्टर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल उनके घर एक बच्ची ने जन्म लिया है। बेबी जॉन की कहानी भी एक पिता और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसे भी पढ़ें: नाराज Bhujbal ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की
बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो होगा
इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी नजर आने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने बेबी जॉन में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली है। वहीं, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी इसमें अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। एटली कुमार और कलीस की जोड़ी पर्दे पर कुछ नया धमाका दिखाने वाली है। कलीस इस फिल्म के निर्माता हैं तो वहीं एटली ने मुराद खेतानी के साथ मिलकर इसका निर्देशन किया है। जारा जियाना ने उनकी ऑनस्क्रीन बेटी का रोल प्ले किया है।
क्या बेबी जॉन थेरी की रीमेक है?
जब से यह फिल्म चर्चा में आई है, तब से कहा जा रहा है कि यह साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की थेरी की हिंदी रीमेक है। एक इंटरव्यू में खुद वरुण धवन ने माना था कि यह थेरी से प्रेरित है लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। हाल ही में एक्टर ने फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिसमें वो पूरी टीम के साथ गुजराती थाली का लुत्फ उठाते नजर आए थे।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
अन्य न्यूज़