चिदंबरम के बचाव में उतरे राहुल, कहा- ED और CBI का गलत इस्तेमाल कर रही सरकार

rahul-came-to-the-rescue-of-chidambaram-said-the-government-is-misusing-ed-and-cbi
अंकित सिंह । Aug 21 2019 1:09PM

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि सरकार शर्मनाक तरीके से चिदंबरम के पीछे पड़ी है क्योंकि वह बेहिचक सच बोलते हैं और सरकार की नाकामियों को सामने लाते हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से किसी भी तरह का संरक्षण देने से मना कर दिया था जिसके बाद से उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। CBI लगातार उनके आवास पर है वहीं मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बचाव में अब पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी आ गए हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि सरकार पी. चिदंबरम के खिलाफ ED और CBI का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि चिदंबरम का चरित्र हनन किया जा रहा है। मैं सत्ता के इस घृणित दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं।

इससे पहले  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि सरकार शर्मनाक तरीके से चिदंबरम के पीछे पड़ी है क्योंकि वह बेहिचक सच बोलते हैं और सरकार की नाकामियों को सामने लाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह चिदंबरम के साथ खड़ी हैं और सच के लिए लड़ाई जारी रखी जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़