राहुल ने फिर दी मोदी को चुनौती, बोले- जब PM बहस करेंगे, तब सब साफ हो जाएगा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से खुली बहस के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो उनके आवास पर जाकर भी बहस कर सकते हैं।
रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर खुली बहस की चुनौती देते हुए गुरुवार को कहा कि जिस दिन मोदी उनकी चुनौती स्वीकार लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। राहुल ने यहां मां व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुझसे बहस करने की चुनौती स्वीकार कर लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन बहस हुई, उस दिन देश को पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है।
इसे भी पढ़ें: राहुल के 52 खदे वादे अगर नहीं हुए पूरे तो नरेंद्र मोदी से ज्यादा होगी फजीहत
राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से खुली बहस के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो उनके आवास पर जाकर भी बहस कर सकते हैं। उन्होंने सवाल किया कि मोदी बतायें कि अनिल अंबानी को राफेल का ठेका कैसे दिया। राहुल ने कहा कि मोदी यह समझा दें कि अनिल अंबानी, जो उनका मित्र, दोस्त और भाई है, उसे राफेल का ठेका कैसे दे दिया। उन्होंने कहा कि मोदी यह भी बतायें कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने यह क्यों बोला कि भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि राफेल का ठेका अनिल अंबानी को मिलेगा।
Is Modi invincible?
— Congress (@INCIndia) April 11, 2019
UPA Chairperson Smt. Sonia Gandhi gives a fitting reply to the media after filing her nomination in Rae Bareli. #SoniaGandhiRaeBareli pic.twitter.com/bicCCaALAC
अन्य न्यूज़