बढ़ सकती हैं Raghav Chadha की मुश्किलें, राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने भेजा नोटिस

Raghav Chadha
ANI
अंकित सिंह । Aug 9 2023 5:28PM

सूत्रों ने बताया कि अगर उन सांसदों के हस्ताक्षर फर्जी निकले तो राज्यसभा के सभापति चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश कर सकते हैं। राघव चड्ढा ने दिल्ली सेवा विधेयक को सदन की चयन समिति को भेजने के लिए राज्यसभा में एक प्रस्ताव पेश किया था।

राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने बुधवार को आप सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली सेवा विधेयक के लिए प्रस्तावित चयन समिति के बारे में सदन में उनके द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर जालसाजी के आरोपों पर नोटिस भेजा। कम से कम चार सांसदों ने आरोप लगाया है कि प्रस्तावित चयन समिति में उनकी सहमति के बिना उनका नाम शामिल किया गया था। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने आज संसद में बैठक की और सांसद डॉ. सस्मित पात्रा, एस फांगनोन कोन्याक, डॉ. एम. थंबीदुरई और नरहरि अमीन द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए विशेषाधिकार हनन के आरोपों पर आप सांसद राघव चड्ढा से जवाब मांगने का फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: Basic Structure Doctrine: क्या है संविधान की मूल संरचना? रंजन गोगोई के सवाल, CJI चंद्रचूड़ का जवाब

बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सूत्रों ने बताया कि अगर उन सांसदों के हस्ताक्षर फर्जी निकले तो राज्यसभा के सभापति चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश कर सकते हैं। राघव चड्ढा ने दिल्ली सेवा विधेयक को सदन की चयन समिति को भेजने के लिए राज्यसभा में एक प्रस्ताव पेश किया था। हालाँकि, प्रस्ताव ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया। भाजपा ने आप सांसद पर जालसाजी का आरोप लगाया था और कहा था कि उनकी कार्रवाई पर आपराधिक मामला दर्ज करना जरूरी है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत आप नेताओं ने भाजपा पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि पार्टी ''झूठ'' फैला रही है।

इसे भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar ने वापस लिया Derek O'Brien का निलंबन, Rajya Sabha की कार्यवाही में शामिल होने की दी अनुमति

कब हुआ

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 काफी बहस के बाद संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया। यह बिल अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर मौजूदा केंद्र सरकार की जगह लेगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेवा मामलों में दिल्ली सरकार को कार्यकारी शक्तियां दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद यह अध्यादेश लाया गया। राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सोमवार को घोषणा की थी कि कम से कम चार सांसदों द्वारा की गई शिकायत की जांच की जाएगी। सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक को लेकर प्रस्तावित प्रवर समिति में उनके नाम का प्रस्ताव बिना उनकी सहमति के किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़