AAP के Budget पर उठाए सवाल, कहा- दिल्ली को कुछ नहीं मिला, पंजाब की भी अनदेखी का आरोप

sanjay kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Jul 24 2024 2:13PM

आप के राज्यसभा सांसद राघव चढ्डा ने कहा कि इस बजट से लगभग सभी लोग निराश हैं, सिवाय दो लोगों के, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने भाजपा को सबसे ज़्यादा सीटें दी, उन्हें इस बजट में सबसे कम दिया गया, जबकि बिहार-आंध्र प्रदेश जहां भाजपा को कुछ नहीं मिला और इन राज्यों की वजह से सरकार बनी, उनपर सब कुछ लुटा दिया गया है।

इंडिया अलायंस के सांसदों ने केंद्रीय बजट को भेदभावपूर्ण बताते हुए इसकी आलोचना की है। उनका तर्क है कि बजट कुछ राज्यों को अनुचित रूप से नुकसान पहुंचाएगा और उनके अधिकारों का उल्लंघन करेगा। इंडिया एलायंस का दावा है कि केंद्रीय बजट कई राज्यों के प्रति पूर्वाग्रह दिखाता है, जिससे असमान संसाधन वितरण और विकास के अवसर पैदा होते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। 

इसे भी पढ़ें: AAP नेता आतिशी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, भाजपा नेता ने की थी शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

आप के राज्यसभा सांसद राघव चढ्डा ने कहा कि इस बजट से लगभग सभी लोग निराश हैं, सिवाय दो लोगों के, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने भाजपा को सबसे ज़्यादा सीटें दी, उन्हें इस बजट में सबसे कम दिया गया, जबकि बिहार-आंध्र प्रदेश जहां भाजपा को कुछ नहीं मिला और इन राज्यों की वजह से सरकार बनी, उनपर सब कुछ लुटा दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली ने केंद्र को कर बँटवारा में सबसे ज़्यादा दिया लेकिन बदले में दिल्ली को कुछ नहीं दिया गया। वहीं सभी आर्थिक रिपोर्ट यह निष्कर्ष निकालती हैं कि देश में आय नहीं बढ़ रही है, बल्कि कीमतें बढ़ रही हैं। सरकार ने देश के निवेशकों को पंगु बना दिया है। इस बजट ने समाज के सभी वर्गों को नाराज कर दिया है। 

संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट ‘प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना’ है। सरकार ने इस बजट में विपक्षी पार्टियों के शासित राज्यों को कुछ नहीं दिया। दिल्ली, पंजाब और दक्षिण के राज्यों का बजट में ज़िक्र नहीं किया गया। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र के बजट में कटौती की है। सरकार ने रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और ट्रांसपोर्ट समेत सभी क्षेत्रों का हिस्सा घटाया है। इस बजट से पूरे देश को निराशा ही हुई है। जनता ने तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनवाई लेकिन जनता के हिस्से इस बजट में कुछ नहीं आया। सरकार ने सभी महत्वपूर्ण विभागों में बजट कम किया है। 

इसे भी पढ़ें: Excise policy case:CBI केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ाई गई, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दिए आदेश

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि जैसे अंग्रेजों की सरकार भारत के लोगों का पैसा लूटकर ले जाती थी, वैसे ही BJP की केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों का पैसा लूटकर ले जा रही है। केंद्र सरकार ने Health sector का बजट घटा दिया है। पिछले साल 1.98% स्वास्थ्य के लिए था। वहीं इस बार ये घटकर 1.85% हो गया है। वहीं आयुष्मान भारत का कुल बजट ही मात्र 7 हजार करोड़ है, जबकि दिल्ली जैसे छोटे राज्य का ही Health बजट 9 हजार करोड़ रुपए है। इन आंकड़ों से साफ़ दिखता है कि केंद्र सरकार का देश और जनता के लिए काम करने का कोई इरादा नहीं है। आप ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के पूरे डेढ़ घंटे के दौरान पंजाब का कोई जिक्र तक नहीं किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़