रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार करने पर बोले चड्ढा, राष्ट्रीय ताकत बन गई है AAP, मान के घर में जश्न का माहौल

Raghav Chadha
प्रतिरूप फोटो

आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हम 'आम आदमी' हैं और जब 'आम आदमी' उठता है तो सबसे शक्तिशाली सिंहासन हिलते हैं। आज भारत के इतिहास में एक छोटा दिन है, सिर्फ इसलिए नहीं कि आम आदमी पार्टी एक और राज्य जीत रही है, बल्कि इसलिए कि यह एक राष्ट्रीय ताकत बन गई है।

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम 'आम आदमी' हैं और जब 'आम आदमी' उठता है तो सबसे शक्तिशाली सिंहासन हिलते हैं। 

इसे भी पढ़ें: शुरुआती रुझानों में AAP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, कांग्रेस को हो रहा भारी नुकसान 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हम 'आम आदमी' हैं और जब 'आम आदमी' उठता है तो सबसे शक्तिशाली सिंहासन हिलते हैं। आज भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है सिर्फ इसलिए नहीं कि आम आदमी पार्टी एक और राज्य जीत रही है, बल्कि इसलिए कि यह एक राष्ट्रीय ताकत बन गई है। आम आदमी पार्टी कांग्रेस का स्थान लेगी।

चुनावी रुझान:- 

 सीटें आम आदमी पार्टी कांग्रेस शिअद+ भाजपा+
 117 86 16 9 3

इसे भी पढ़ें: शुरुआती रुझानों में चमकौर साहिब से CM चन्नी आगे तो पटियाला से पीछे चल रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को मिली बहुमत के बाद पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के संगरूर स्थित आवास पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इतना ही नहीं भगवंत मान अपनी सीट धूरी से आगे चल रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़