पंजाब सरकार का कर्मचारियों से स्वैच्छिक वेतन कटौती का आग्रह

amrinder singh

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में वित्त उप समिति की एक बैठक के बाद कर्मचारियों से यह अपील की गई। एक सरकारी बयान में कहा गया कि पंजाब के सभी मंत्रियों ने अगले तीन महीनों के लिए अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया है।

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी कर्फ्यू के कारण होने वाले राजस्व हानि के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों से वेतन में स्वैच्छिक कटौती करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि राज्य के मंत्रियों ने अपना तीन महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 23वें दिन कोरोना जाँच को लेकर कांग्रेस-भाजपा में नोंकझोंक

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में वित्त उप समिति की एक बैठक के बाद कर्मचारियों से यह अपील की गई। एक सरकारी बयान में कहा गया कि पंजाब के सभी मंत्रियों ने अगले तीन महीनों के लिए अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया है, सभी सरकारी कर्मचारियों से अपील की गई कि वे राज्य को अभूतपूर्व आकस्मिक स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए वेतन में स्वैच्छिक कटौती करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़