Punjab के मुख्यमंत्री ने आप के तीन नवनिर्वाचित सांसदों से की मुलाकात

CM Mann
creative common

पंजाब में तीन संसदीय क्षेत्रों --होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर में जीत हासिल की है। राजकुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर, मलविंदर सिंह कंग ने आनंदपुर साहिब और गुरमीत सिंह मीत हेयर ने संगरूर से जीत दर्ज की।

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से भेंट की और कहा कि वे संसद में राज्य से संबंधित मुद्दे प्रखरता से उठाएं।

आम आदमी पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में पंजाब में तीन संसदीय क्षेत्रों --होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर में जीत हासिल की है। राजकुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर, मलविंदर सिंह कंग ने आनंदपुर साहिब और गुरमीत सिंह मीत हेयर ने संगरूर से जीत दर्ज की। मान ने पार्टी के तीनों विजयी नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि संसद में अब पंजाब और उसके लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनकी जिम्मेदारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़