हिमाचल प्रदेश: बंबर ठाकुर पर हमले के सिलसिले में तीन गिरफ्तार

Bumber Thakur
ANI

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप धवल ने पीटीआई- को बताया गिरफ्तार किए गए लोगों में वह वाहन चालक भी शामिल है जिसने चार शूटरों को ठाकुर के घर के पास छोड़ा था।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उनके आवास पर हुए हमले में कथित संलिप्तता के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप धवल ने पीटीआई- को बताया गिरफ्तार किए गए लोगों में वह वाहन चालक भी शामिल है जिसने चार शूटरों को ठाकुर के घर के पास छोड़ा था।

उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। ठाकुर पर 14 मार्च को उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों नेहमला किया था। पुलिस ने बताया कि पैदल आये हमलावरों ने करीब 12 गोलियां चलाईं, जिसमें ठाकुर, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और एक समर्थक घायल हो गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़