पंजाब विधानसभा ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी

Punjab Assembly

पंजाब विधानसभा ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी।

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान हृदयाघात समेत विभिन्न कारणों से कई किसानों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: मार्च में फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि, भारत के छ राज्यों में पैर पसार रहा वायरस

बजट सत्र के पहले दिन सदन में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री बूटा सिंह, पूर्व मंत्री एम एस गिल, मेजर सिंह उबोके, बाल मुकुंद शर्मा और सतपाल गोसैन को भी श्रद्धांजलि दी गयी। सदन में प्रख्यात पंजाबी गायक सारदूल सिकंदर, भजन गायक नरेंद्र चंचल और स्वतंत्रता सेनानी अजित सिंह, गोहल सिंह तूर और बलवंत सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गयी। विधानसभा में दिवंगत लोगों के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़