Breaking: पंजाब में 14 को नहीं, 20 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव, सियासी दलों ने की थी तारीख बदलने की मांग
पंजाब की 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना था लेकिन गुरु रविदास जयंती की वजह से कांग्रेस, भाजपा समेत सियासी दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की थी।
नयी दिल्ली। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सियासी दलों की मांग को देखते हुए पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख को बदल दिया है। दरअसल, 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना था लेकिन गुरु रविदास जयंती की वजह से कांग्रेस, भाजपा समेत सियासी दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने 20 फरवरी को प्रदेश की सभी सीटों पर मतदान कराने का निर्णय लिया है।
इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले सिद्धू-चन्नी के बीच बढ़ी तकरार ! क्या सत्ता बचा पाने में कामयाब होगी कांग्रेस ?
Punjab Assembly election will be held on 20th February: ECI pic.twitter.com/rPJTAt0OEn
— ANI (@ANI) January 17, 2022
मुख्यमंत्री चन्नी ने की थी मांग
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत कई दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसकी अपील की थी। सबसे पहले मुख्यमंत्री चन्नी ने इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को लिखे पत्र में कहा था कि अनुसूचित जाति समुदाय के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा उनके यह संज्ञान में लाया गया है, जो प्रदेश की आबादी का लगभग 32 फीसदी हैं, कि गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी को पड़ रही है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में मुख्यमंत्री पद के ‘आप’ के उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को होगी: केजरीवाल
मुख्यमंत्री चन्नी ने लिखा था कि इस अवसर पर प्रदेश से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के श्रद्धालुओं (करीब 20 लाख) के 10 से 16 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के बनारस जाने की संभावना है। ऐसी स्थिति में इस समुदाय के कई लोग विधानसभा के लिए वोट नहीं डाल पाएंगे, जबकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है।
अन्य न्यूज़