राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 17 से 19 जनवरी तक, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारियां

Pulse Polio Campaign
दिनेश शुक्ल । Dec 14 2020 11:21PM

पहले दिन पोलिंग बूथों के माध्यम से शून्य से पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अगले दो दिन छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो ड्राप दी जाएगी।

भोपाल। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी आगामी 17 जनवरी से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। पहले दिन पोलिंग बूथों के माध्यम से शून्य से पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अगले दो दिन छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो ड्राप दी जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: पुलिस के डायल 100 वाहन से घायल तेंदुए को कृषिमंत्री कमल पटेल ने भेजा अस्पताल

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बताया कि वर्ष 2021 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान मात्र एक चरण में 17-19 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा। अभियान के दौरान ईंट भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी झोपड़ियां एवं घुम्मकड़ आबाद स्थल पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य का शत-प्रतिशत पूर्ति के प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास रहेगा कि कोई बच्चा दो बूंद जिंदगी की यानि पल्स पोलियो ड्रॉप से वंचित न रह जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़