पुलिस के डायल 100 वाहन से घायल तेंदुए को कृषिमंत्री कमल पटेल ने भेजा अस्पताल

Agriculture minister Kamal Patel
अरविंद चौकसे । Dec 14 2020 11:02PM

इसी दौरान इसी मार्ग से गुजर रहे शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल भी भीड़ देखकर अपने काफिले के साथ रूक गए। उन्होंने जब घायल तेंदुए को देखा तो वह इस वन्यप्राणी की हालत देखकर परेशान हो गए

देवास। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक घायल तेंदुए को डायल 100 पुलिस वाहन के माध्यम से पशु चिकित्सालय भेज रहे है। दरआसल देवास जिले के सोनकच्छ के समीप अर्निया गांव के मुख्य मार्ग पर करीब ढाई वर्ष का तेंदुआ अचानक सड़क पर आने से दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसको देखने मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी को भी दी गई लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ा लगभग 2 करोड़ का गांजा, 8 तस्कर गिरफ्तार 2 भागने में हुए कामयाब

इसी दौरान इसी मार्ग से गुजर रहे शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल भी भीड़ देखकर अपने काफिले के साथ रूक गए। उन्होंने जब घायल तेंदुए को देखा तो वह इस वन्यप्राणी की हालत देखकर परेशान हो गए और उन्होंने पहले तो देवास जिले के वन अधिकारियों से मोबाईल पर चर्चा की और तुरंत ही पुलिस का डायल 100 वाहन बुलाकर उसमें घायल तेंदुए को तुरंत ही पशु चिकित्सालय भेजा। इस दौरान कृषिमंत्री कमल पटेल की वन्यप्राणी के प्रति संवेदनशीलता देखते ही बनी जब उन्होंने बेहोश तेंदुए को जन सहयोग से पुलिस वाहन द्वारा पशु चिकित्सालय रवाना कर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि समय से इलाज मिलने पर तेंदुए की जान बच सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़