'बेटे पर गर्व है, उसने भारत मां के लिए जान दे दी', नम आंखों से बोले शहीद कैप्टन बृजेश थापा के माता-पिता

Captain Brijesh Thapa mother
ANI
अंकित सिंह । Jul 16 2024 6:04PM

सेवानिवृत्त कर्नल ने यह भी उल्लेख किया कि जब उनका ताबूत उनके गृहनगर, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पहुंचेगा तो वह एक सैनिक की तरह उन्हें सलामी देंगे। उन्होंने कहा कि जब मुझे बताया गया कि वह नहीं रहे तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। वह मार्च में घर आया और केवल 15 दिन ही रुका।

एक दुखद घटना में, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद ड्यूटी पर तैनात सेना के चार जवानों की जान चली गई। शहीद सैनिकों में कैप्टन ब्रिजेश थापा नामक एक अधिकारी भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, कैप्टन ब्रिजेश थापा 2019 में सेना में कमीशन पाने के बाद दूसरी पीढ़ी के अधिकारी थे। डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन ब्रिजेश थापा के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) भुवनेश थापा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। 

इसे भी पढ़ें: 'पीएम मोदी कहते थे 'घर में घुस कर मारेंगे', फिर ये क्या है?', Doda मुठभेड़ को लेकर ओवैसी का केंद्र सरकार पर निशाना

सेवानिवृत्त कर्नल ने यह भी उल्लेख किया कि जब उनका ताबूत उनके गृहनगर, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पहुंचेगा तो वह एक सैनिक की तरह उन्हें सलामी देंगे। उन्होंने कहा कि जब मुझे बताया गया कि वह नहीं रहे तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। वह मार्च में घर आया और केवल 15 दिन ही रुका। हालांकि मुझे दुख है, लेकिन अपने बेटे पर गर्व है कि उसने भारत मां के लिए जान दे दी। मुझे उस पर गर्व है। मैं उसे ऐसे ही याद रखूंगा। कल जब उनका पार्थिव शरीर आएगा तो मैं एक सैनिक के तौर पर उन्हें सलाम करूंगा। 

कैप्टन ब्रिजेश रक्षा माहौल में बड़े हुए क्योंकि उनके पिता सेना में थे। कर्नल (सेवानिवृत्त) भुवनेश ने आगे कहा कि उनका बेटा हमेशा भारतीय सेना में शामिल होना चाहता था। उन्होंने कहा कि वह अपने बचपन के दिनों में मेरी सेना की वर्दी पहनते थे और घूमते थे। इंजीनियरिंग करने के बाद भी वह सेना में जाना चाहते थे। एकमात्र दुखद बात यह है कि हम उनसे दोबारा नहीं मिल पाएंगे; अन्यथा, मुझे खुशी है कि उन्होंने अपने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Jaish-e-Mohammad संग रिश्ते, घात लगाकर हमले की आदत, कठुआ के बाद डोडा को निशाना बनाने वाले Kashmir Tigers के बारे में जानें

बेटे की मौत की खबर आने के बाद से गमगीन उनकी मां नीलिमा थापा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, जिसने देश के लिए अपनी जान दे दी। कैप्टन ने रविवार को अपनी मां को बताया कि उन्हें एक ऑपरेशन के लिए पहाड़ियों पर जाना है और तब उन्होंने उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए आगाह किया था। कैप्टन और उनके परिवार के बीच यह आखिरी बातचीत थी। उन्होंने कहा कि वह बहुत सभ्य था। वह हमेशा से भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। सरकार सख्त कार्रवाई करेगी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़