Jaish-e-Mohammad संग रिश्ते, घात लगाकर हमले की आदत, कठुआ के बाद डोडा को निशाना बनाने वाले Kashmir Tigers के बारे में जानें

Kashmir Tigers
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jul 16 2024 3:42PM

कश्मीर टाइगर्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि कश्मीर टाइगर्स ने डोडा के देसा इलाके में भारतीय सेना पर हमले की जिम्मेदारी ली है। कश्मीर टाइगर्स और भारतीय सेना और जम्मू पुलिस की संयुक्त खोज पार्टी के बीच गोलीबारी हुई।

प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के छाया समूह कश्मीर टाइगर्स ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी मारे गए। 'कश्मीर टाइगर्स' वही समूह है जिसने पहले 9 जुलाई को कठुआ में सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

इसे भी पढ़ें: Israel ने कश्मीर का कौन सा इलाज बता दिया? सकते में है पूरी दुनिया

'कश्मीर टाइगर्स' ने ली जिम्मेदारी

कश्मीर टाइगर्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि कश्मीर टाइगर्स ने डोडा के देसा इलाके में भारतीय सेना पर हमले की जिम्मेदारी ली है। कश्मीर टाइगर्स और भारतीय सेना और जम्मू पुलिस की संयुक्त खोज पार्टी के बीच गोलीबारी हुई।" डोडा के देसा धारी कोठी इलाके के घने जंगल में भारतीय सेना का खोजी दल मुजाहिदीन के पास पहुंचा, मुजाहिदीन ने पहले से ही घात लगाकर भारतीय सेना पर गोलीबारी की 20 मिनट तक मुजाहिदीन के इस हमले में भारतीय सेना के एक कैप्टन सहित 12 अधिकारी मारे गए और 6 घायल हो गए, दुश्मन अपनी क्षति को छिपाने की असफल कोशिश कर रहा था, जो जल्द ही उजागर हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: Jammu में बढ़ती आतंकी घटनाओं के विरोध में Congress का विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी

डोडा मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में घायल हुए एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। पिछले तीन हफ्तों में डोडा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी महत्वपूर्ण मुठभेड़ थी। ताजा घटना कठुआ जिले के सुदूर माचेडी वन क्षेत्र में सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादी घात लगाकर किए गए हमले के एक सप्ताह बाद हुई है, जिसमें पांच सैनिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।  जम्मू क्षेत्र सुरक्षा बलों द्वारा दशकों पुराने आतंकवाद का सफाया करने के बाद 2005 और 2021 के बीच अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा, पिछले महीने में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई। इसमें एक तीर्थयात्री बस पर हमला भी शामिल है जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़