तरक्की के समावेशी तूफान को अराजकता के साजिशी उफान से नहीं रोका जा सकता: नकवी
नकवी ने कहा कि इन ढांचागत सुविधाओं के निर्माण से समाज के जरूरतमंदों विशेषकर लड़कियों की शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया हुए हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि“तरक्की के समावेशी तूफान” को “अराजकता के साजिशी उफान” से नहीं रोका जा सकता। मंत्री ने वक्फ संपत्तियों के विकास का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ पिछले लगभग 6 वर्षों में ‘प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम’ के तहत देश के सभी जरूरतमंद क्षेत्रों में मोदी सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, कन्या छात्रावास, आवासीय विद्यालय, कौशल विकास केंद्र, बहु-उद्देशीय सामुदायिक केंद्र ‘सद्भाव मंडप’, ‘हुनर हब’, अस्पताल, व्यावसायिक केंद्र, साझा सेवा केंद्र आदि का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है।’’अफ़सोस की बात है कि "आजादी के जश्न" में भी "अराजकता के टशन" में कुछ नकारात्मक ताकतें लगी हैं। ऐसे लोग देश के सकारात्मक, रचनात्मक माहौल के दुश्मन हैं। सरकार-समाज ऐसे लोगों को माफ़ नहीं कर सकते। pic.twitter.com/s8kgCm7lFF
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) January 28, 2021
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले, 23 जनवरी को CM योगी करेंगे हुनर हाट का उद्घाटन
नकवी ने कहा कि इन ढांचागत सुविधाओं के निर्माण से समाज के जरूरतमंदों विशेषकर लड़कियों की शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया हुए हैं। उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश भर में वक्फ संपत्तियों पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सामुदायिक भवन आदि के निर्माण के लिए ‘प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम’ (पीएमजेवीके) के तहत शत-प्रतिशत धन मुहैया कराया है। नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए देश के सिर्फ 90 जिलों तक सीमित विकास योजनाओं का विस्तार ‘प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम’ के अंतर्गत 308 जिलों, 870 ब्लॉक, 331 शहर, हजारों गांवों में कर दिया है। इन योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को हो रहा है।
अन्य न्यूज़