जनजातिय गौरव सप्ताह के अंतर्गत भोपाल के भारत माता चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन

Janajatiya Pride Week
दिनेश शुक्ल । Nov 13 2020 4:15PM

15 नवम्बर को महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद बिरसा मुंडा की जयंती के है। शहीद बिरसा मुंडा जनजातीय जीवन मूल्य की सनातन परंपरा के अग्रदूत हैं। वह एक क्रांति चेत्ता, भविष्य द्रष्टा, अपराजेय योद्धा और लोकनायक हैं, जिन्हें लोक समाज ने भगवान का स्थान दिया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में मनाए जा रहे जनजाति गौरव सप्ताह के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जनजाति गौरव सप्ताह 9 से 15 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। 15 नवम्बर को महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद बिरसा मुंडा की जयंती के है। शहीद बिरसा मुंडा जनजातीय जीवन मूल्य की सनातन परंपरा के अग्रदूत हैं। वह एक क्रांति चेत्ता, भविष्य दृष्ट्रा, अपराजेय योद्धा और लोकनायक हैं, जिन्हें लोक समाज ने भगवान का स्थान दिया है। ऐसे महापुरुष के जन्म दिवस को जनजाति गौरव दिवस् के रूप में मनाना हर भारतीय का सौभाग्य है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की बिजुरी भूमिगत कोयला खदान में पानी रिसाव बना समस्या

जनजातीय गौरव सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को भोपाल में शहीद बिरसा मुण्डा एवं तिलका मांझी के जीवन व उनके त्याग पर जवाहर चैक पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भोपाल के भारत माता चैराहा, जवाहर चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्याम सिंह कुमरे थे। उन्होंने शहीद बिरसा मुण्डा एवं वीर क्रातिकारी तिलका मांझी जी के जीवन व उनके त्याग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार कुलस्ते ने किया। कार्यक्रम जनजाति विकास मंच भोपाल द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुमित उइके, पिंस वर्मा, सुनिल काकोडिया सहित कई जनजाति के वरिष्ठ लोग सहित आमजन उपस्थित रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़