प्रियंका गांधी ने संभाला कांग्रेस महासचिव का पद, पार्टी को जिताने की बनाई रणनीति

priyanka-gandhi-vadra-arrived-at-congress-headquarter

जब प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे भाई राहुल ने मुझे यह पद दिया।

नई दिल्ली। प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुचीं और बतौर कांग्रेस महासचिव पार्टी के कामकाज को संभाल लिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत भी की। बता दें कि 23 जनवरी के दिन कांग्रेस ने ऐलान करते हुए प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया था। बीते दिन ही कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के बगल वाला कमरा आवंटित किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: विदेश से लौटीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात

जब प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे भाई राहुल ने मुझे यह पद दिया साथ ही साथ प्रियंका ने रॉबर्ट वाड्रा के ईडी के सामने पेश होने के मामले में कहा कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं, पूरी दुनिया जानती है कि आखिर देश में क्या हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़