प्रियंका ने JNU के घायल छात्रों से AIIMS में की मुलाकात, बोलीं- कई छात्रों के हाथ-पैर टूटे
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जेएनयू परिसर में हुई हिंसा में घायल छात्रों से एम्स में मुलाकात की और आरोप लगाया कि यह किसी सरकार के बारे में बेहद ही शर्मनाक है कि उसने अपने ही बच्चों पर हिंसा होने दी। कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं पर मीडिया के सामने यह “ढोंग” करने का भी आरोप लगाया।
नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जेएनयू परिसर में हुई हिंसा में घायल छात्रों से एम्स में मुलाकात की और आरोप लगाया कि यह किसी सरकार के बारे में बेहद ही शर्मनाक है कि उसने अपने ही बच्चों पर हिंसा होने दी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘‘गुंडे” विश्वविद्यालयों के परिसर में उपद्रव कर रहे हैं और छात्रों के बीच भय फैला कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: JNU परिसर में नकाबपोशों का हमला, 28 छात्र एम्स में भर्ती, जानें अब तक क्या कुछ हुआ
कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं पर मीडिया के सामने यह “ढोंग” करने का आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में “हिंसा करने वाले गुंडे” उनके नहीं थे। प्रियंका गांधी ने दावा किया कि एम्स के घायल छात्रों ने उन्हें बताया कि गुंडे परिसर के अंदर घुसे और डंडों एवं अन्य हथियारों से उन पर हमला करने लगे जिससे कई छात्रों के हाथ-पैर टूट गए और कई को सिर पर चोट आई है।
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि एक छात्र ने उन्हें बताया कि पुलिस ने कई बार उसके सिर पर लात मारी। गांधी ने ट्वीट किया, “किसी सरकार के लिए यह सचमुच बहुत शर्मनाक है जो अपने ही बच्चों पर हिंसा की अनुमति देती है और उसे बढ़ावा देती है।”जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार रात को हिंसा भड़क गयी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया, परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा।
हिंसा में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष समेत कम से 28 लोग घायल हो गए जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “भारत ने उदार लोकतंत्र के तौर पर वैश्विक प्रतिष्ठा बनाई थी। अब मोदी-शाह के गुंडे हमारे विश्वविद्यालयों में उपद्रव कर रहे हैं, हमारे बच्चों में भय फैला रहें हैं जिन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “इस सबके बावजूद, भाजपा नेता पूरी मीडिया में दिखा रहे हैं कि ये उनके गुंडे नहीं थे जिन्होंने हिंसा की। लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता।”
Smt. @priyankagandhi goes to AIIMS trauma centre to meet with the students that were severely injured during the #JNUViolence pic.twitter.com/rr2oGT4pqF
— Congress (@INCIndia) January 5, 2020
अन्य न्यूज़