प्रियंका चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र, छात्रों के लिए कोविशील्ड की डोज के अंतर को कम करने की अपील की
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने आगे की पढ़ाई के लिए विदेश यात्रा करने वाले छात्रों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है, हालांकि ICMR द्वारा 12-15 सप्ताह के अनिवार्य अंतराल के कारण दूसरी खुराक समय पर मिलने की आशंका पैदा हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,80,058 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,60,46,638 हुआ। भारत में कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अवधि बढ़ाई गई है। पहले इसमें चार से छह हफ्तों का अंतर था। फिर इसे बढ़ाकर छह से आठ या 12 हफ्ते किया गया। वहीं राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से विदेश यात्रा करने वाले छात्रों के लिए कोविशील्ड की दो खुराक के बीच 12-16 सप्ताह के अनिवार्य अंतराल को कम करने की अपील की।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र-गुजरात में भी कम हुए कोरोना के मामले, दोनों राज्यों में 18,000 नये मामले
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने आगे की पढ़ाई के लिए विदेश यात्रा करने वाले छात्रों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है, हालांकि ICMR द्वारा 12-15 सप्ताह के अनिवार्य अंतराल के कारण दूसरी खुराक समय पर मिलने की आशंका पैदा हो गई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इन छात्रों के लिए अनिवार्य अंतर को कम करने के लिए स्वास्थ्य सचिव से मेरी अपील है। बता दें कि पिछले हफ्ते यूरोपीय संघ (EU) के 37 देशों ने गैर-EU देशों के विजिटर्स पर पाबंदियों को ढीला करने का ऐलान किया। हालांकि इसके लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन होने को अनिवार्य भी बताया गया।
Maharashtra has initiated the vaccination for students travelling overseas for further studies, however the 12-15 week mandated gap by ICMR has led to apprehension about receiving the 2nd dose on time. My appeal to Health Secretary to reduce the mandated gap for these students. pic.twitter.com/ngBpgzGSrZ
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) June 1, 2021
अन्य न्यूज़